Electric Scooter X-MEN 2.0 : देश में लगातार बढ़ रहे है पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) की ओर रुख कर रहे हैं. क्योंकि पेट्रोल की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहन कम खर्चे में चलती है. ऐसे में भारतीय मार्केट में कई कंपनियां सस्ते दामों में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर चुकी है.
अगर आप भी सस्ते दामों में कोई बढ़िया सा इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ZELIO Ebikes ने X-MEN स्कूटर का अपग्रेडेड वर्जन लो-स्पीड Electric Scooter X-MEN 2.0 लॉन्च किया है. यह स्कूटर 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया गया है.
अगर कीमत की बात करें तो Electric Scooter X-MEN 2.0 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, लीड एसिड बैटरी वेरिएंट्स में 60V 32AH और 72V 32AH शामिल हैं, जिनकी एक्स-शोरूम प्राइस 71,500 रुपये और 74,000 रुपये है. वहीं X-Men 2.0 Electric Scooter के लिथियम-आयन बैटरी वेरिएंट्स में 60V 30AH और 74V 32AH शामिल हैं, जिनकी एक्स-शोरूम प्राइस 87,500 रुपये और 91,500 रुपये है.
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इस Electric Scooter की 25km/h की टॉप स्पीड है. यह सिंगल चार्ज पर करीब 100Km तक रेंज देता है. इसका 60/72V BLDC मोटर प्रति चार्ज महज 1.5 यूनिट बिजली की खपत करता है. इसके 90Kg का ग्रॉस वेट और 180Kg की लोडिंग कैपेसिटी है, लिथियम-आयन मॉडल को 4-5 घंटे लगते हैं और लीड एसिड मॉडल को चार्ज होने में 8-10 घंटे लगते हैं.