Electric Scooter with Biggest Storage : अगर आप भी कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते है जिसमें आपको ज्यादा बूट स्पेस मिले तो आज हम आपके लिए ऐसे 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आए है जिनमें आपको Honda Activa जितनी सामान रखने की जगह मिलेगी। आइये देखते है ये लिस्ट…..
Simple One
इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Simple One का EV स्कूटर आता है। आप अच्छे रेंज और बेहतर बूट स्पेस के लिए इसे खरीद सकते हैं। इसमें आपको अंडर सीट 30 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,40,499 रुपये है।
TVS iQube
लोकप्रिय इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी TVS का iQube की आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। इसमें आपको 32 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जबकि भारत में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,19,628 रुपये है।
OLA S1 Pro
OLA S1 Pro कंपनी का सबसे ज्यादा बूट स्पेस देने वाला स्कूटर है जिसमें पहले 36 लीटर तो अब 34 लीटर बूट स्पेस मिलता है। इसकी एक्स शोरूम प्रोसेस 74,999 रुपये है।
Ather Rizta
इसी साल लॉन्च हुए Ather Rizta को बेस्ट फैमिली स्कूटर बताया जा रहा है। इसमें भी आपको 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। लेकिन एथर रिज्टा की स्टोरेज में ज्यादा गहराई है, जिससे हेलमेट आसानी से आ जााएगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये है।
River Indie
River Indie भारत में सबसे ज्यादा बूट स्पेस देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें आपको 43 लीटर स्पेस दिया गया है। आपको अन्य किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सीट के नीचे सामान रखने की इतनी जगह नहीं मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1,38,000 रुपये है।