E-RC And E-Driving Licance : केंद्र सरकार की ओर से लगातार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में हर सेक्टर में होने वाले काम को डिजिटल के माध्यम से किया जा रहा है और अब लोगों को सरकार की ओर से ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के लिए भी लगने वाला ₹200 से छुटकारा मिल जाएगा, साथ ही उन्हें उनके घर पर E-RC And E-Driving Licance पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है तो आईए जानते हैं कि कैसे आप इसका लाभ उठा सकते हैं?
1 अप्रैल से शुरू हुई थी खास पहल
बता दें कि, परिवहन विभाग की ओर से इस खास पहल को 1 अप्रैल से शुरू कर दिया गया था. इस पहल से पहले लोगों को ₹200 के साथ ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी के रूप में एक चिप गया था. लेकिन आज के समय में लोगों के पैसे की बचत के साथ-साथ उन्हें E-RC And E-Driving licance दिया जा रहा है.
यहां करें संपर्क
अगर आप इस योजना से जुड़ना चाहते हैं और अपने पैसे को बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या फिर अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस पर जाकर संपर्क करना होगा. वहीं इसके साथ मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट देने के बाद आप इसका लाभ उठा सकते हैं.