गाड़ी खरीदने वालों की मौज! अब कार की खरीद पर मिलेगी छूट, Nitin Gadkari ने किया ऐलान..

Nitin Gadkari : अगर आप इस त्योहारी सीजन अपने लिए एक नई कार खरीदने की तैयारी बना रहे हैं तो यह खबर आपकी बेहद काम की है, क्योंकि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक ऐसा फैसला लिया है.

जिसकी वजह से आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास पुरानी गाड़ी भी है तो आपके लिए और अच्छी खबर है, क्योंकि पुराने दागियों को स्क्रैप करने के बाद नहीं गाड़ी की खरीद पर लगभग 3% तक का छूट दिया जाएगा.

सभी कंपनियों ने लिया है फैसला

दरअसल, इस फैसले के पीछे सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही सभी लग्जरी और ऑटो सेक्टर की कंपनियां समझौता कर, पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के बाद नई गाड़ियों की खरीद पर 1.5% से लेकर 3% तक का डिस्काउंट ऑफर करेंगी.

लग्जरी कारें मिलेंगी 25,000 रुपए की छूट पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दें कि, कई लग्जरी कार निर्माताओं ने यह फैसला स्वीकार कर लिया और नई कार की खरीद पर 25,000 रुपए की छूट देने फैसला कर लिया है, जबकि कई कंपनियां अभी इस फैसले पर विचार कर रही हैं.

मंत्री नितिन गडकरी जल्द करेंगे एलान

वहीं इस फैसले को लेकर लंबे समय से काम चल रहा है और 2021 में स्क्रैपिंग पॉलिसी आने के बाद से इस पर काम भी किया जा रहा है. जिसकी जानकारी लोगों को बहुत जल्द मिलने वाली है. इस पॉलिसी के पीछे लोगों को राहत देने के लिए जीएसटी शुल्क को कम करने और स्क्रैपिंग परसेंट को बढ़ाने की बात कही गई थी.

क्या है कार स्क्रैपिंग पॉलिसी?

इस पॉलिसी के लाने के पीछे का मकसद यही है कि जिन गाड़ियों से प्रदूषण और वातावरण में बुरा प्रभाव पड़ता है उन्हें बारी बारी करके सड़कों से बाहर किया जाए ताकि प्रदूषण को सुरक्षित किया जा सके, इस पॉलिसी को 1 अप्रैल 2022 को ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लागू कर दिया गया था. जिसके बाद लोगों की पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने के बाद उन्हें नई गाड़ियों की खरीद पर डिस्काउंट दिया जाएगा.