Disc Brakes And Drum Brakes : आजकल कंपनियां वाहनों को लॉन्च करने से पहले उसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी साझा कर देती है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं. जिन्हें कुछ छोटी-छोटी चीजों में अंतर नहीं पता होता है और जब जानकारी होती हो तो ने लगता है कि मैंने गलती कर दी है.
अक्सर लोग गाड़ी के ब्रेक के बारे में जानकारी नहीं लेते हैं. जिसकी वजह से भारी नुकसान हो जाता है कंपनियां आने वाली गाड़ियों को ड्रम (Drum Brake) और डिस्क ब्रेक (Disc Brake) के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही हैं. तो आइए इन दोनों के बीच अंतर को समझते हैं..
क्या काम ड्रम ब्रेक का ?
ड्रम ब्रेक (Drum Brake) हमेशा कम कीमत वाली गाड़ियों में इस्तेमाल किया जाता है. इसमें हमेशा घूमने वाली पहिए के अंदर एक मीटर प्लेट जैसा घूमने वाला हिस्सा होता है. जिसे ब्रेक के नाम से जाना जाता है ब्रेक लगाने पर इसमें घर्षण पैदा होता है और ड्रम के अंदरूनी हिस्से से जुड़े ब्रेक शूज इस ड्रम के संपर्क में आ जाते हैं. जिसकी वजह से इसमें मौजूद गंदगी, कचरा बाहर निकल जाता है और आसानी से ब्रेक लग जाता है.
क्या काम डिस्क ब्रेक का ?
अगर डिस्प्ले की बात करें तो यह आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम है जो गाड़ियों को जल्दी से रोकने में मदद करता है. हालांकि, मार्केट में आने वाली अब अधिक से अधिक गाड़ियों में डिस्क ब्रेक (Disc Brake) देखा जा रहा है, ब्रेक लगाने पर कैलीपर नाम का एक हिस्सा हाइड्रोलिक दबाव पर आ जाता है और गाड़ी अचानक से मौके पर खड़ी हो जाते हैं. इसीलिए इसे डिस्क ब्रेक का नाम दिया गया है.
अधिकतर लोग पसंद कर रहे हैं ये ब्रेक
वहीं आज के समय में अधिकतर लोग डिस्क ब्रेक (Disc Brake) वाली गाड़ी को खरीदना पसंद कर रहे हैं क्योंकि इनमें ब्रेक रिस्पांस ड्रम ब्रेक के मुकाबले बेहतर होता है और लोग हमेशा वही गाड़ी खरीदना पसंद करते हैं जो काफी चलन में है और जिसका बजट भी कम है.