अब देश में बंद हो जाएगी डीजल से चलने वाली गाड़ियां, जानें- Nitin Gadkari ने क्या कहा-

Ban On Diesel Vehicle : देशभर में तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए तमाम तरह के नियम और कानून बनाए/अपने जा रहे हैं. इस प्रदूषण की बढ़ती समस्या का एक बड़ा कारण डीजल से चलने वाली गाड़ियां भी है.

क्योंकि डीजल से चलने वाली गाड़ियों की वजह से काफी प्रदूषण होता है और इसी प्रदूषण को कम करने के लिए ऊर्जा संक्रमण सलाहकार समिति नेहा फैसला लिया है और 2027 तक मार्केट से डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर बैन लगाने को लेकर बात कही है.

इन शहरों में नहीं लागू होगा नियम

दरअसल, इस नियम को ऐसे शहरों में नहीं लगाया जाएगा जहां पर प्रदूषण डीजल से चलने वाली गाड़ियों की वजह से हो रहा है, जाहिर सी बात है. जिन शहरों में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की संख्या कम होगी वहां पर प्रदूषण कम होगा. लेकिन दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इस बात पर अमल की जाएगी और इसे लागू किया जाएगा.

इन कारणों की वजह से लगाया जा रहा रोक

बता दें कि, डीजल से चलने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के पीछे कई मुख्य कारण हैं. जिनमें सबसे बड़ी समस्या आया है कि वहां के पर्यावरण से लोगों को काफी नुकसान हो रहा है, इतना ही नहीं वहां की मिट्टी में भी शुद्धता नहीं पाई जा रही है. इसके अलावा सबसे बड़ा कारण है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा सके.

सच में बंद हो जायेंगी गाड़ियां?

वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari ने लोगों को पहले ही चेतावनी दे दिया है, साथ ही डीजल से चलने वाली गाड़ियों को प्रोडक्शन करने वाले कंपनियों को भी लगाम लगाने की बात कह चुके हैं और अगर आप भी डीजल से चलने वाली गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको आगे सोच समझकर कदम उठाना होगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now