अब चलते-फिरते कहीं भी ले जाओ Bike, सूटकेस में भी पैक हो जाएगी ये ‘छुटकू’ बाइक…

Suitcase Bike : आपने आज तक कई सारी ऐसी बाइक से देखी होगी जो दिखने में काफी शानदार और परफॉर्मेंस में भी काफी बेहतर है। इन बाइक्स में आपको कई सारे शानदार फीचर्स को देखने को मिले होंगे।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बाइक Di Blasi R7 के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप सूटकेस में पैक कर कहीं भी ले जा सकते हैं। यह सुनकर आपको हैरानी जरूर हुई होगी। आप चाहे तो इस बाइक की सवारी कर सकते हैं या पैदल चलने का मन है तो इस सूटकेस में पैक करके साथ में ले जा सकते हैं। आइये बताते है इसकी पूरी जानकारी, फीचर्स और कीमत के बारे में….

Di Blasi R7 – सूटकेस बाइक

आपको बता दें कि ये सूटकेस बाइक Di Blasi R7 केवल पक्की सड़क पर चलने लायक है। ये बाइक इटालियन मैन्युफैक्चरर द्वारा बनाई गई है जो Vizzini, Sicily पर बेस्ड है। इस बाइक को आप कच्चे रास्ते पर भी चला सकते हैं, क्योंकि इसमें आगे और पीछे की तरफ शॉक ऑब्जर्वर और चौड़े टायर दिए गिर है।

30 मील प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड के साथ, ये फ्रीवे के अलावा सभी सड़कों पर कानूनी है। इस बाइक को आसान से पहाड़ियों पर चढ़ने लायक भी बनाया है। Di Blasi R7 में एक पावरफुल मैकेनिकल टॉर्क कन्वर्टर वेरियोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कीमत और उपलब्धता

अगर हम Di Blasi R7 बाइक की मौजूदा कीमत के बारे में बात करें तो ये 3,48,000 रुपये है। इस फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक की सिंगल चार्ज में रेंज 50 किलोमीटर की है और टॉप स्पीड 40 kmph है। इसकी बैट्री कैपेसिटी भी काफी शानदार है और इसमें पीछे की तरफ लगेज रखने के लिए लगेज बॉक्स दिया गया है। इस बाइक के कुछ मॉडल बंद हो चुके हैं लेकिन ये समय के साथ अपेडट वर्जन के साथ मार्केट में बनी रहती है।