Cyborg Yoda Bike : इस Electric बाइक की कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन फीचर्स और रेंज के मामले में है सभी इलेक्ट्रिक बाइको की बादशाह और एक बार की चार्जिंग में 150 किलोमीटर आराम से चल सकती है।
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए सबसे अच्छी और किफायती साबित हो सकती है Cyborg Yoda बाइक और लोगों में भी काफी लोकप्रिय है यह शानदार इलेक्ट्रिक बाइक। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से Cyborg Yoda बाइक के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।
Cyborg Yoda बाइक के फीचर्स
Cyborg Yoda एक इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर है जिसकी कीमत Rs.1.85 लाख है। ये 1 वेरिएंट और 2 Colors ऑप्शंस में उपलब्ध है। योदा को फुल चार्ज होने में 4-5 Hr लगते हैं। और इसकी टॉप स्पीड है।
Cyborg Yoda बाइक का Charging Time और रेंज
Cyborg Yoda का चार्जिंग टाइम 4-5 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 150 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Cyborg Yoda बाइक की कीमत और मोटर पावर
यह भारतीय बाजार में मौजूद सबसे किफायती Bike में से एक है और यह आपको Rs 1.85 लाख (Ex-Showroom) में उपलब्ध होगी और इसके मोटर की पावर 2.4 kW है।