अभी खरीद डालो Tata Punch, इतना लाख का डिस्काउंट दे रही, सुनकर खुशी से झूम उठेंगे..

Tata Punch Discount Offers : देश की सबसे बड़ी फोर व्हीलर ऑटोमोबाइल्स कंपनी टाटा मोटर्स(Tata Motors) आए दिन अपने फोर-व्हीलर गाड़ी पर डिस्काउंट देती रहती है. इसी बीच कंपनी अपने स्टॉक को क्लियर करने लिए Punch पर धांसू डिस्काउंट दे रही हैं. ऐसे में अगर आप भी फोर-व्हीलर गाड़ी खरीदने का मन बना रहे है तो टाटा पंच के ऑफर के बारे में जरूर जान लीजिए

जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में Tata अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी पंच (Compact SUV Punch) पर 1.55 लाख का डिस्काउंट ऑफर दे रही है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि Tata केवल Punch के MY2023 मॉडल पर 1.55 लाख का धांसू डिस्काउंट ऑफर दे रही है.

अगर टाटा पंच (Tata Punch) के कीमत, इंजन और फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.2L का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 72.5PS की पावर और 103Nm का Torque Generate है, यह 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. Tata Punch पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस 6.13 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच है. Punch की माइलेज 18-20 Kmpl है.