Tata Nano की छोटी बहन लगती है ये E-Car, फीचर्स और कीमत जान दौड़ कर खरीद रहे लोग..

Citroen My Ami Buggy EV : देशभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है ऐसे में इसी बीच फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने ग्लोबल मार्केट में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च कर दिया है.

कंपनी ने इस छोटू सी कार को Citroen My Ami Buggy EV के नाम से पेश किया है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसे केवल 10 से अधिक देशों में उतार दिया है. तो आइए इस छोटू सी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं.

Citroen My Ami Buggy EV के बैटरी और रेंज

वहीं, अगर Citroen My Ami Buggy EV के बैटरी की बात करें तो कंपनी में इसे रग्ड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर मार्केट में बग्गी खाकी और ब्लैक कलर कॉन्बिनेशन के साथ 5.4 किलोवॉट की बैटरी से लैस किया है जो 8 hp की मोटर के साथ आता है. इसके अलावा इसकी रेंज की बात कर दो कंपनी का दावा है कि इस सिंगल चार्ज में 74 किलोमीटर चला जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

कितनी है कीमत ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर, Citroen My Ami Buggy EV की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे मार्केट में 13029 डॉलर यानी लगभग भारतीय 10.78 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है.