Citroen EC3 Feel Car : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के कारन ज्यादातर लोग EV Car चलाना पसंद कर रहे हैं और Citroen EC3 Feel Electric Car ने अकेले के दम पर Honda, Hero और TVS की बोलती बंद कर रखी है।
कीमत भी ज्यादा न होने के बावजूद देती है पेट्रोल और डीजल की कारो को टक्कर और इलेक्ट्रिक होने के बावजूद इंजन में है बाहुबली सा दम। इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे ऐसा क्या है इसमें खास और क्या है इसकी कीमत, फीचर्स, रेंज, चार्जिंग टाइम, बैटरी और डिज़ाइन की बारे में।
Citroen EC3 Feel कार के फीचर्स
Citroen EC3 Feel इलेक्ट्रिक हैचबैक में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले Connectivity सपोर्ट करने वाला 10.2-inch Touchscreen इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल AC और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कीलेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल Driver Seat और कनेक्टेड कार Technology जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
Citroen EC3 Feel कार का Charging Time और रेंज
Citroen EC3 Feel का चार्जिंग टाइम 1 Hour है और एक बार चार्ज होने पर यह 320 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।
Citroen EC3 Feel कार की कीमत और मोटर पावर
इस शानदार कार घर लाने पर आपको Rs 12.70 Lakh (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 56.61 bhp है।