Citroen C3 Aircross : SUV सेगमेंट में कारों की बिक्री करने वाली Citroen ने भारतीय बाजार में C3 Aircross का Dhoni एडिशन लॉन्च कर दिया है। आइये आपको बताते है कि इस एडिशन में कौन-से खास फीचर्स दिए गए है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है?
कैसे है फीचर्स
Citroen ने अपनी C3 Aircross का Dhoni एडिशन लॉन्च कर दिया है जो क्रिकेट प्रेमियों के साथ ही अन्य लोगों को भी काफी पसंद आने वाला है। इसमें इलूमिनेटिड सिल प्लेट्स, फ्रंट डैशकैम, स्पेशल एडिशन वाली सीटें और बेल्ट कवर, 26 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 17.78 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर, ड्यूल एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, एबीएस, ईएसपी, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स दिए गए है।
ये है Dhoni एडिशन की खासियत
कंपनी की तरफ से इस एडिशन की केवल 100 यूनिट्स ही ऑफर की जा रही है। इन यूनिट्स में कंपनी धोनी डिकैल, कलर के जैसे सीट कवर, कुशन पिलो और ग्लोव बॉक्स में गुडी के अलावा धोनी के साइन किए हुए ग्लव्स को दे रही है।
कितनी है कीमत
कंपनी ने C3 Aircross के Dhoni एडिशन की कीमत करीब 11.2 लाख रुपये (एक्स शोरूम) प्राइस रखी है। जबकि इसमें सामान्य वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्रोसेस 8.99 लाख रुपये है।