Traffic Rule : अब आपका भी कटेगा ₹10,000 का चालान, इन गाड़ियों पर है परिवहन विभाग की नजर..

Traffic Challan Rules: दिल्ली की सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक व्यवस्था की होती है. जिसकी वजह से दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को और दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.

इतना ही नहीं दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन से छुटकारा दिलाने के लिए भी काम किया जा रहा है और इसके लिए एक बेहतर प्लान भी तैयार कर लिया गया है. इस प्लान के अंतर्गत अगर कोई भी वाहन चालक प्रदूषण जांच नहीं करवाता है तो उस पर ₹10000 का जुर्माना लगा दिया जाएगा.

कैमरे की नजर आप पर

बता दें कि, इसके लिए दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से सड़क के साथ-साथ पेट्रोल पंप पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं जो वाहन चालक पर नजर रखेंगे और उन्हें भनक तक नहीं लगेगी, लेकिन उन्हें ऑनलाइन चालान उनके पास भेज दिया जाएगा.

इस प्लान के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग में राजधानी के चार्ट पेट्रोल पंपों पर भी कैमरा लगा दिया है. इसके अलावा 500 से अधिक पेट्रोल पंपों पर कैमरा लगा दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नहीं चेक करवाया PUC तो कट जायेगा चलान

वहीं दिल्ली परिवहन विभाग की ओर से गाड़ियों की प्रदूषण की जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस दौरान अगर वहान चालक PUC नहीं दिखता है तो उसे ई चालान भेज दिया जाएगा. हालांकि, इससे पहले उसके पास एक नोटिस भरी जाएगी और 3 घंटे के अंदर प्रदूषण जांच चेक करवाने के लिए कहा जाएगा, अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो परिवहन विभाग की ओर से उस पर जुर्माना लगा दिया जाएगा.