पेट्रोल, डीजल नहीं..अब हाइड्रोजन फ्यूल से चलेगी गाड़ी, Nitin Gadkari ने कही बड़ी बात

Hydrogen Fuel : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मार्ग मंत्री नितिन गडकरी हमेशा अपने सभा में लोगों को उनके फायदे को लेकर बात करते रहते हैं. ऐसे में इस बीच मंत्री नितिन गडकरी एक सभा को संबोधित कर रहे थे और वहां पर हाइड्रोजन फ्यूल (Green Hydrogen) को लेकर चर्चा की जिसमें उन्होंने कहा कि, कचरे को कचरा न समझ कर डायमंड समझा जाए और डायमंड की अपेक्षा कचरा बेहतर साबित हो सकता है और लोगों को अधिक से अधिक मुनाफा मिल सकता है. आइए इस पूरे वार्ता को विस्तार से समझते हैं.

मंत्री ने बनवाई लिबरल पॉलिसी

दरअसल, मंत्री नितिन गडकरी भाजपा के एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोलने की एक बार मैं मुंबई में था और उस दौरान मुझे अपने घर में एक टीवी लगवानी थी और वह टीवी मुझे इंस्टॉलमेंट के तौर पर लगवानी थी. जब मैं दुकानदार के पास पहुंचा और दुकानदार को इस बात की खनक लगी तो दुकानदार ने इस बात को साफ मना कर दिया और कहा कि अभी के समय में मेरे पास कोई टीवी नहीं है जैसे ही मेरे पास टीवी आती है तो मैं जरूर लगवा दूंगा.

लेकिन अफसोस की बात है कि वह दिन अभी तक नहीं आया और मेरे घर में टीवी नहीं लगवाया उसे दुकानदार ने लेकिन मुझे एक बात समझ में आ गया कि जिस तरह टीवी, घड़ी, मोबाइल, फ्लैट, गाड़ियां इंस्टॉलमेंट पर आ जाती है, तो उसी तरह हम रोडवेज एक्सप्रेसवे और सड़क को इंस्टॉलमेंट पर बनवाने का काम करेंगे इसीलिए इस पर गहन विचार किया गया और लिबरल पॉलिसी को जोड़ा गया.

Green Hydrogen से वाहन चलाने की तैयारी

इसके अलावा उन्होंने अपनी भाषण में आगे कहा कि अभी हाल ही में मथुरा में एक प्रोजेक्ट पर काम किया गया और वह प्रोजेक्ट सफल रहा. जिसमें नाले के पानी का प्रशिक्षण किया गया और उसे दोबारा से रीसायकल किया गया ऐसे में आपको यही सलाह दूंगा कि आप कोशिश करें कि कचरे और गंदे पानी को रीसायकल के लिए तैयार करें और अच्छे मुनाफा कमा सकते हैं, क्योंकि आने वाला समय ग्रीन हाइड्रोजन से चलने वाली कारों का होने वाला है.