Mileage Increase Tips: गाड़ी का माइलेज बना रहेगा चकाचक, बस फॉलो करें यह टिप्स और ट्रिक्स

Mileage Increase Tips: गाड़ी खरीदने समय लोग अक्सर इसकी माइलेज पर गौर करते हैं. हालांकि, इसके साथ-साथ उसके फीचर्स कंफर्ट और इंजन का भी ध्यान रखते हैं. लेकिन सबसे जरूरी बात माइलेज को लेकर खड़ी होती है.

ऐसी गाड़ी खरीदने के बाद लोग उसकी रखरखाव पर कम ध्यान देने लगते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कम माइलेज मिलना शुरू हो जाता है। अगर आपकी गाड़ी भी कम माइलेज देना शुरू कर चुकी है तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप कैसे अपने गाड़ी के माइलेज को मेंटेन कर सकते हैं।

माइलेज बढ़ाने का टिप्स और ट्रिक्स

इंजन ऑयल:- आप अपनी गाड़ी के इंजन ऑयल को हमेशा सर्विस सेंटर या नजदीकी मैकेनिक के पास जाकर जरूर चेक करें और उसे समय पर बदले क्योंकि यह इंजन के साथ-साथ उसके माइलेज पर भी प्रभाव डालता है. अगर इंजन ऑयल सही रहा तो गाड़ी का माइलेज हमेशा मेंटेन रहेगा।

टायर प्रेशर:– आप गाड़ी में बैठने से पहले या बैठने के बाद गाड़ी के टायर प्रेशर को जरुर चेक करें, क्योंकि टायर में हवा कम होने की वजह से इंजन पर दबाव पड़ता है और माइलेज कम हो जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC का सही उपयोग:- गाड़ी में लगे हुए एक को नियमित जाने जरूरत के हिसाब से ही ऑन करें क्योंकि इससे अधिक फ्यूल खपत होता है और हमेशा खुली खिड़की में चलने में काम फ्यूल खर्च होता है इसीलिए आप सही तरीके से AC का इस्तेमाल करें।

ब्रेक सिस्टम:- आप अपनी गाड़ी के ब्रेक पैड क्लच जैसे फीचर्स का जरूर ध्यान रखें और समय पर जांच करते रहे ऐसे में आप दुर्घटना से बच्चे रहेंगे और इंजन के साथ-साथ माइलेज में भी किसी तरह की कोई समस्या नहीं आएगी।

कोहरे में फॉग लैंप:- ठंड का महीना शुरू है ऐसे में आप सड़क पर चलते समय हमेशा अपने गाड़ी में लगे हुए कोहरे से बचने के लिए फॉग लैंप का इस्तेमाल करें।

सही टाइम पर सर्विसिंग:- आप अपनी गाड़ी को सर्विस के लिए सर्विस के लिए ले जाएं ताकि गाड़ी में आई हुई छोटी से छोटी खराबी को ठीक कर उसके बेहतर माइलेज को बढ़ाया जा सके।

एयर फिल्टर:- हर 12 महीने में या लगभग 20,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए आप अपने गाड़ी में लगे हुए एयर फिल्टर को जरूर बदलें।