Zelio Gracy Pro Electric Scooter : अगर आप एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Zelio Gracy Pro को देख सकते हैं ये स्कूटर सिंगल चार्ज में लगभग 80km तक की दूरी तय करती हैं. ऐसे में इस स्कूटर मार्केट में 79,990 रुपए एक्स शोरूम की कीमत में आती है. लेकिन अगर आप बजट नहीं है तो आप इसे 2,434 रुपए की emi पर खरीद सकते हैं. आइए इस फाइनेंस प्लान को देखते हैं.
Zelio Gracy Pro बैटरी और रेंज
Zelio Gracy Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.8kwh लिथियम-आयन बैटरी और BLDC मोटर से लैस किया गया है और इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लग जाता है. इसकी टॉप स्पीड 55kmph है और कंपनी के अनुसार इसे सिंगल चार्ज में 80km तक दौड़ा सकते हैं.
Zelio Gracy Pro के फीचर्स
Zelio Gracy Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हैडलैंप्स, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, यूएसबी चार्जर, डिटैचेबल बैटरी, फोन चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, एलईडी डीआएल, और अंडरसीट स्टोरेज में एलईडी लाइट दिया गया है.
Zelio Gracy Pro कीमत
वहीं Zelio Gracy Pro की कीमत पर नजर डालें तो इसे भारतीय बाइक बाजार में 79,990 रुपए एक्स शोरूम के साथ लॉन्च किया है.
क्या है ईएमआई प्लान?
अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 2,434 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. वहीं ये फाइनेंस प्लान आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा और यहां इस ऑफर का लाभ उठाते हैं तो आपको बची हुई रकम 9.7% दर से पूरे 36 महीने चुकाना होगा.