Best Used Cars : आजकल भारत में नई-नई करें लॉन्च हो रही हैं। लेकिन कुछ लोगों का बजट इतना ज्यादा नहीं होता है, इसलिए वे मार्केट से सेकंड हैंड गाड़ियां भी खरीदते हैं। सेकंड हैंड कारों की बिक्री कई सारी ऑनलाइन वेबसाइट पर की जाती है, जिनमें आपको कम कीमत पर बढ़िया कंडीशन वाली कार मिल जाती है। इन पर आपको डिस्काउंट के साथ फाइनेंस और EMI की सुविधा भी मिलती है। आइये देखते है ये ऑफर्स….
Maruti Suzuki Swift
Maruti Suzuki Swift का ये मॉडल 1st ऑनर है, जो आपको Truevalue पर मिल रहा है। ये ZXi वेरिएन्ट है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये लगाई गई है। इसका रजिस्ट्रेशन आगरा का है और ये बिलकुल अच्छी कंडीशन में है। ये केवल 1,81,836 किमी चली है। ये पेट्रोल इंजन कार है।
Maruti Sx4 VXI
Maruti Sx4 VXI वेरिएन्ट आपको Truevalue पर मिल रहा है जो साल 2009 का मॉडल है। दिल्ली के रजिस्ट्रेशन वाली ये सेंकड ऑनर कार है जो अब तक 83,994 किमी चली है। बिलकुल साफ सुथरी कार की कीमत 1.30 लाख रुपये है।
Maruti Swift
ये Maruti Swift वाइट कलर की कार है जो CNG में चलती है। साल 2011 का ये मॉडल अब तक केवल 11,698 किलोमीटर चली है। दिल्ली के रजिस्ट्रेशन वाली ये कार सिल्वर कलर में है जिसकी कीमत 1.60 लाख रुपये है। इसे क्वालिटी टेस्ट सर्टिफिकेट भी मिला हुआ है।
Maruti Suzuki Alto X
अगर आप भी Maruti Suzuki Alto खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Truevalue पर आपको इसका Alto X वेरिएन्ट मिल रहा है, जिसकी कीमत 95,000 रुपये रखी गई है। साल 2011 का ये मॉडल अब तक 89,111 किमी चल चुकी है जो कि 2nd ऑनर कार है।