Used Mahindra Venturo 110 Bike : भारतीय बाइक बाजार में जिस तरह अलग-अलग कंपनियों के नए बाइक्स की आएगी एंट्री हो रही है. इस तरह मार्केट में सेकंड हैंड बाइक का भी डिमांड तेजी से बढ़ता जा रहा है, क्योंकि यहां पर उन लोगों के लिए एक बाइक का आसानी से उपलब्ध हो जाती है जो कम कीमत में एक बेहतर रेंज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं.
ऐसे में अगर हम भी अपने लिए एक नई बाइक खरीदने का प्लान बना है तो आज हम आपको एक ऐसी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं. जहां से आप अलग-अलग कंपनियों की बाइक को ₹10000 की शुरुआती कीमत से लेकर उसकी आधी कीमत में भी खरीद सकते हैं.
दरअसल, हम जिस बाइक वेबसाइट की बात कर रहे हैं, वह बाइक देखो की वेबसाइट है यहां पर आपको एक से बढ़कर एक कंपनी की बाइक आधी से भी कम कीमत में मिल रही है.
2015 मॉडल Mahindra Venturo 110
महिंदा मोटर्स की Mahindra Venturo 110 2015 मॉडल बाइक को बाइक देखो की वेबसाइट पर जयपुर की लोकेशन के साथ जोड़ा गया है. जिसकी कीमत 25,000 रुपए तय की गई है और इसे अभी तक कुल मिलाकर 29,000 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है.
बाइक में क्या खास है ?
वहीं Mahindra Venturo 110 2015 मॉडल बाइक में 106.7cc का इंजन जोड़ा गया है जो 8.7 पीएस की दमदार पावर और 8.5पीएस की पावर जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें बेहतर बेकिंग सिस्टम के लिहाज से ड्रम ब्रेक और इसे 85.4kmpl तक चला सकते है.
ध्यान दें:- इस आर्टिकल में बताई गई बाइक के बारे में जानकारी बाइक देखो की वेबसाइट से ली गई है इसीलिए उसे बाइक को खरीदने से पहले आप इसके मांगे और फीचर्स के बारे में अच्छी तरीके से जानकारी जरूर ले लें.