Used Mahindra Quanto C8 : इन दिनों गर्मी तेजी से कहर ढाह रही है. ऐसे में सड़कों पर टू-व्हीलर से चलना बेहद मुश्किल हो गया है। लेकिन कार से चलने वाले लोगों के लिए यह गर्मी किसी काम की नहीं यानी कि लोगों को इस गर्मी से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वो आराम से अपनी कार में ऐसी चालू कर अपने ऑफिस या अन्य काम के लिए निकल जाते हैं.
वहीं जिन लोगों के पास कार नहीं है उनके लिए गर्मी बेहद मुश्किल का समय है तो अगर आप एक बाइक की कीमत में कार खरीदना चाहते हैं और इस गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं जहां से आप Mahindra Quanto C8 2013 मॉडल को 2.70 लाख रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं..
Mahindra Quanto C8
दरअसल, Cardekho की वेबसाइट पर अभी के समय में Mahindra Quanto C8 2013 मॉडल को 2.70 लाख रुपए के साथ पेश किया गया है. इसे अब तक कुल 35,000 किलोमीटर तक चला जा चुका है और इसी खरीदने के लिए आपको मुंबई जाना होगा और यह एक डीजल इंजन कार है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो पर संपर्क करें. इसके अलावा अगर आपको आपके पास बजट नहीं है तो आप इसे केवल 21,876 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसके अलावा ये थर्ड पार्टी गाड़ी है.
नोट:- ध्यान रखिए एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने समय आप उसके माइलेज उसके कागज और उसकी कीमत के अलावा उसके असली मालिक के बारे में जानकारी जरूर ले लें. अन्यथा आपके साथ कभी भी बड़ा धोखा हो सकता है.