Uesd Car : बाइक की कीमत में खरीदे Hyundai की ये कार, यहां जानिए- Details…

Uesd Hyundai Santro Xing Gl Pluas : देश भर के अलग-अलग राज्यों में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है. ऐसे में जो लोग बाइक से ऑफिस या मार्केट किसी काम से जाते हैं उनके लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और अगर आप भी इसी समस्या से परेशान हैं तो एक बाइक की कीमत में सेकंड हैंड कार खरीद लें. जो आपको इस गर्मी से छुटकारा दिया देगी.

इसीलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी सेकंड हैंड कार ऑफर लेकर आए हैं. जहां से आप केवल और केवल एक बाइक की कीमत खर्च कर छोटी कर को खरीद सकते हैं और इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. आइए इस पर एक खास नजर डालते हैं.

Hyundai Santro Xing Gl Pluas Car

दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो हुंडई मोटर्स की Hyundai Santro Xing Gl Plus Car कार है. इसे 1.75 लाख रुपए की कीमत के साथ दिल्ली की लोकेशन के साथ जोड़कर लिस्ट किया गया है और इस कार को 75,000 km तक चलाया जा चुका है. वहीं इस कार की कीमत मार्केट में 4.20 लाख रुपए एक्स शोरूम तय किया गया है.

कार में क्या खास ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसके अलावा इस कार में 1086cc का पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है जो 62.1बीएचपी का पावर जनरेट करता है और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 18km तक चला सकते हैं. इसके अलावा इसमें 5 लोगों की बैठने की आरामदायक सीट और कई सारे बेहद खास फीचर दिए गए हैं.

नोट:- इस सेकंड हैंड कार को खरीदने से पहले आप इसे अच्छे तरीके से चेक कर ले क्योंकि अक्सर सेकंड हैंड कार को खरीदने के बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है