Used Hyundai i10 Cars : देशभर के अलग अलग राज्यों में कड़कती धूप पड़ रही है ऐसे में लोगों को बाइक या स्कूटर से ऑफिस और मार्केट किसी काम से जानें में काफी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, जिन लोगों के पास अपनी कार है या फिर हर रोज ओला, उबर को बुक करने का पैसा तो उनके लिए कोई समस्या नहीं है.
लेकिन सबसे अधिक समस्या उन लोगों को है जिसके पास इतने पैसे नहीं है तो अगर आप भी इस कड़कती धूप से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपने लिए एक एसी वाली खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी सेकंड हैंड कार लेकर आएं हैं जिसे आप एक बाइक की कीमत में खरीद सकते हैं.
दरअसल, हम जिस कार की बात कर रहे हैं वो Hyundai Motors की Hyundai i10 Magna 2011 मॉडल है. जिसे आप केवल 1.45 लाख रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं.
Hyundai i10 Magna 2011
दरअसल, Cardekho की वेबसाइट पर अभी के समय में Hyundai i10 Magna 2011 मॉडल को 1.45 लाख रुपए के साथ लिस्ट किया गया है. वहीं इस कार को अभी तक कुल 75,000 किलोमीटर तक चला जा चुका है और इसका लोकेशन मुंबई है.
क्या है खास?
यह एक पेट्रोल इंजन कार है और मार्केट में इसकी कीमत 5.60 लाख रुपए एक्स शोरूम है. ये फर्स्ट ऑनर कार है और इसमें आपके गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए एसी की भी सुविधा दी गई है. वहीं अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो की वेबसाइट पर जाएं.
नोट:- ध्यान रखिए एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने समय आप उसके माइलेज उसके कागज और उसकी कीमत के अलावा उसके असली मालिक के बारे में जानकारी जरूर ले लें.