TVS XL100 EMI Plan : देशभर में डेली यूज के लिए कई बाइक, स्कूटर मौजूद है. अब लोग अपने लिए एक ऐसी स्कूटर या बाइक तलाश रहे हैं जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 से 80 किलोमीटर की दूरी तय करें क्योंकि पेट्रोल की कीमत में लोगों की जेब को ढीला कर रखा है.
तो अगर आप भी ऐसी ही बाइक है स्कूटर की तलाश में है तो टीवीएस मोटर्स की मार्केट में मौजूद TVS XL100 को देख सकते हैं, जो आपके बजट में फिट बैठ जाएगी. आइए इसके बारे में और डिटेल से समझते हैं.
इंजन और माइलेज
TVS XL 100 में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला 99.7 cc 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन जोड़ा गया है जो 4.3 बीएचपी की पावर और 6.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं रेंज के मामले में ये स्कूटर कंपनी के अनुसार 80kmpl की माइलेज ऑफर करती है.
देखें फीचर्स
वहीं TVS XL 100 में दिए गए फीचर्स की बात करें तो ये सेल्फ स्टार्ट सिस्टम, स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग, सिंगल सीट और बीच में एक बड़ा बूट स्पेस दिया है और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम के लिए आगे और पीछे ड्रम ब्रेक दिया है.
TVS XL100 की कीमत
TVS XL100 की कीमत को देखें तो, इसे आप 44,990 रुपए एक्स शोरूम से लेकर 60,115 रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ लिस्ट किया गया हैं.
1,548 रुपए में लाएं घर
लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे केवल 1,548 रुपये की मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके बाद आपको 9.7% ब्याज दर से लोन चुकाना होगा. वहीं आप चाहें तो EMI प्लान अपने अनुसार चुन सकते हैं. ध्यान रहे की ये TVS XL100 का हैवी ड्यूटी वेरिएंट है.