TVS iQube E-Scooter : भारतीय बाइक बाजार में TVS Motors की एक और TVS iQube E-Scooter की एंट्री हो चुकी है. अगर आप अगले लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो हाल ही में मार्केट में आई टीवीएस मोटर की इस स्कूटर को केवल ₹5000 की टोकन बन के साथ बुक कर सकते हैं. वहीं इसके अलावा अगर आपका बजट उतना नहीं है तो इसे आप केवल 3,539 रुपए की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं तो यह इस ऑफर करने में डालते हैं.
TVS iQube बैटरी
TVS iQube में 4.4kw की इलेक्ट्रिक हब मोटर और 2.25 किलोवॉट-ऑवर की लिथियम आयन बैटरी से जोड़ा गया है, जो 140एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है.
रेंज और चार्जिंग सिस्टम
टीवीएस का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 75 किमी की रेंज कवर करता है, और इसमें लगी बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटों का समय लगता है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 78kmph की है.
TVS iQube Features
अगर, इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी लाइटिंग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, TFT डिस्प्ले, रेंज इंडिकेशन, स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, जियो-फेंसिंग, चार्ज स्टेटस, राइड स्टेटिस्टिक, इनकमिंग कॉल अलर्ट और ओवर स्पीड अलर्ट जैसे कई खास फीचर्स मिल जाते हैं.
TVS iQube Price And EMI Plan
टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.20 लाख रुपये एक्स शोरूम है. लेकिन अगर आपका बजट नहीं है तो आप इसे 3,539 रुपये मंथली ईएमआई पर घर ला सकते हैं और बची हुई रकम को 36 महीनो के लिए 9.7 की दर से चुकाना होगा.