Tata Punch EMI Plan : देश भर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की अलग-अलग गाड़ियों का अपनी एक अलग पहचान है. उन्हीं में से टाटा मोटर्स की हाल ही में मार्केट में आई टाटा पंच भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई है. तो अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं.
आपका बजट नहीं है तो इसे केवल एक लाख रुपए की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और इसके फाइनेंस प्लान के बारे में नीचे जानकारी दी गई है. जहां से आप देख सकते हैं कि हर महीना आपको ईएमआई के रूप में कितने रुपए जमा करने होंगे.
कितनी है कीमत?
टाटा मोटर्स की टाटा पंच (Tata Punch) को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के रूप में कंपनी ने मार्केट में पेश किया गया है और इसे आप पेट्रोल और सीएनजी दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं. वहीं इसके बेस्ट मॉडल को 6.13 लाख रुपये एक्स शोरूम से लेकर 10.20 लाख रुपये एक्स शोरूम तक की कीमत में खरीद सकते है.
दमदार इंजन से लैस
टाटा मोटर्स की इस छोटी SUV में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो कि 88PS की पावर और 115NM का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा टाटा पंच आकर्षक लुक और बेहतर फीचर्स के साथ उपलब्ध है. वहीं माइलेज की बात करें तो ये कार 20 kmpl की रेंज कवर करती है.
क्या है ईएमआई प्लान?
अगर आप इस कार को 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट पर खरीदते है और फाइनैंस कराते हैं तो इसके बाद बची हुई रकम 7.26 लाख रुपये लोन के रूप में चुकाना होगा. जिसके लिए आपको 9% ब्याज दर से 5 साल तक जमा करना होगा. इस लिहाज से हर महीने आपको 15,071 रुपये ईएमआई जमा करना पड़ेगा.