Tata Nexon on EMI : इस समय कई सारे लोग हैं जो फाइनेंस पर अपनी जरूरत के हिसाब से कार खरीद रहे हैं और अगर आप ऐसा ही कुछ सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन लेकर आए हैं।
दरअसल, आप इस समय Tata Nexon खरीद सकते हैं जिसमें ₹100000 डाउन पेमेंट देकर बाकी रकम लोन पर ले सकते हैं। इससे आपको आसानी से कर भी मिल जाएगी और धीरे-धीरे आपकी EMI भी पूरी हो जाएगी। आइये जानते है Tata Nexon के इंजन, कीमत, फीचर्स और फाइनेंस डिटेल के बारे में सब कुछ…..
इंजन
Tata Nexon के पेट्रोल वेरिएन्ट में आपको स्मार्ट और स्मार्ट प्लस वेरिएन्ट दिया गया है। इन दोनों में ही 1199cc का पेट्रोल इंजन है जो 118.27 bhp की अधिकतम पावर जनरेट करता है। ये आपको 17.44 kmpl का माइलेज देती है।
फीचर्स
Tata Nexon के दोनों वेरिएन्ट में आपको टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील सहित कई सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं, जो कि इनकी प्राइस रेंज के अनुसार ठीक हैं।
कीमत और फाइनेंस डिटेल्स
Tata Nexon के स्मार्ट और स्मार्ट प्लस वेरिएन्ट की एक्स शोरूम प्राइस क्रमशः 8.15 लाख रुपये और 9.20 लाख रुपये है। अब अगर आप Tata Nexon स्मार्ट पेट्रोल मैन्युअल वेरिएन्ट को खरीदते है और 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देते है तो बाकी 8.15 लाख रुपये के लिए 5 साल के लिए सालाना 9% ब्याज दर के हिसाब से लोन मिलेगा। इसे हर महीने 17,000 रुपये की EMI देकर चुकाना होगा। इस तरह 5 साल में 2 लाख रुपये ब्याज लगेगा।
वहीं, अगर आप Tata Nexon स्मार्ट प्लस पेट्रोल मैन्युअल वेरिएन्ट खरीदते है तो इसकी ऑन रोड़ 10.31 लाख रुपये कीमत है। अब 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट देने पर 9.31 लाख रुपये का लोन लेना होगा। जिसे 5 साल में सालाना 9 फीसदी ब्याज दर से चुकाने के लिए हर महीने 19,326 रुपये की EMI देनी होगी। इस तरह 5 साल में 2.29 लाख रुपये ब्याज लगेगा।