Used Car : बाइक की कीमत में मिल रही Maruti Wagon-R, देखिए- क्या है ऑफर!

Used Car News : इन दिनों गर्मी तेजी से कहर ढाह रही है. ऐसे में सड़कों पर टू-व्हीलर से चलना बेहद मुश्किल हो गया है। लेकिन कार से चलने वाले लोगों के लिए यह गर्मी किसी काम की नहीं यानी कि लोगों को इस गर्मी से कोई मतलब नहीं है, क्योंकि वो आराम से अपनी कार में ऐसी चालू कर अपने ऑफिस या अन्य काम के लिए निकल जाते हैं.

वहीं जिन लोगों के पास कर नहीं है तो उनके लिए या गर्मी बेहद मुश्किल का समय है तो अगर आप एक बाइक की कीमत में खरीदना चाहते हैं और इस गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज के लिए हम आज एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं जहां से आप Honda Brio SMT 2012 मॉडल को 2.90 लाख रुपए से कम कीमत में खरीद सकते हैं. आइए इस ऑफर के बारे में जानते हैं..

Honda Brio SMT 2012

दरअसल, Cardekho की वेबसाइट पर अभी के समय में Honda Brio SMT 2012 मॉडल को 2.90 लाख रुपए के साथ पेश किया गया है. इसे अब तक कुल 55,033 किलोमीटर तक चला जा चुका है और इसी खरीदने के लिए आपको मुंबई जाना होगा. इतना ही नहीं या सफेद कलर ऑप्शन के साथ है और यह एक पेट्रोल इंजन कार है. इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो पर संपर्क करें.

Maruti Wagon R 2010-13 VXI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं, इसी वेबसाइट पर मारुति सुजुकी की Maruti Wagon R 2010-13 VXI को 2.75 लाख रुपए के साथ पेश किया गया है और इसे अब तक कुल 42,500 किलोमीटर तक चलाई जा चुकी है. इस कार में 5 लोगों के बैठने की जगह हैं और इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 19km तक चला सकते हैं. वही अधिक जानकारी के लिए आप कार देखो की वेबसाइट को विजिट करें.

नोट:- ध्यान रखिए एक सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने समय आप उसके माइलेज उसके कागज और उसकी कीमत के अलावा उसके असली मालिक के बारे में जानकारी जरूर ले लें. अन्यथा आपके साथ कभी भी बड़ा धोखा हो सकता है और इस साल में कर सकते हैं. ।