Mahindra SUV 3XO : महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से भारतीय कार मार्केट में अपनी महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को लॉन्च कर दिया गया है. ये एसयूवी 7.49 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत में आती है जो 5 लोगों की सिटिंग सिस्टम से जुड़ी हुई है. तो आइए एसयूवी के बारे में और डिटेल से समझते हैं.
इंजन भी बेजोड़
Mahindra SUV 3Xo 3 इंजन ऑप्शन में आता है जिसमे एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का आउटपुट जनरेट करता है. वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और तीसरा 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है जो 130 पीएस की पावर और 250 एनएम का आउटपुट जनरेट करने में सक्षम है. इसके अलावा सभी इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड और दो टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक के साथ डीजल इंजन 6-स्पीड एएमटी के साथ आता है.
माइलेज भी बेहतर
एक्सयूवी 3एक्सओ कार की माइलेज के बारे में बात करें तो ये 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल 18.89kmpl, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक 17.96 kmpl, 1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल मैनुअल 20.1kmpl,1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो-पेट्रोल ऑटोमेटिक 18.2kmpl और 1.5-लीटर डीजल मैनुअल लगभग 21kmpl का रेंज कवर करती है. L
देखें फीचर्स
वहीं Mahindra SUV 3Xo की फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल, सेगमेंट पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, एलेक्सा कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं.
सेफ्टी के लिहाज से
इसके अलावा पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियरव्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC),360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी दिए गए हैं.
कीमत और EMI प्लान
वहीं Mahindra SUV 3Xo की कीमत पर नजर डालें तो इसे कंपनी ने मार्केट में 7.49 लाख रुपए से लेकर 15.49 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत के साथ पेश किया है. वहीं अगर आपका बजट नहीं है तो आप कार देखो की वेबसाइट पर चल रहे फाइनेंस प्लान को देख सकते हैं और यहां से इस कार को 19,827 रुपए की मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं.