Honda Shine 125: होंडा मोटर्स अपने ग्राहकों के लिए हर समय एक बेहतर माइलेज और बेहतर कंफर्ट को देखते हुए अपनी बाइक मॉडल को मार्केट में लॉन्च करता रहता है. ऐसे में अगर आप अपने लिए एक बेहतर माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो होंडा मोटर्स की होंडा शाइन 125 ड्रम वेरिएंट को देख सकते हैं.
जिसकी शुरुआती कीमत 79 हजार रुपए एक्स शोरूम के आस पास है। लेकिन अगर आपका बजट कम है तो आप इसे केवल ₹10000 की डाउन पेमेंट पर भी घर ला सकते हैं और बस इतने रुपए का मंथली किस जमा करना होगा। देखें
मिलते हैं 6 कलर ऑप्शन
होंडा शाइन ड्रम वेरिएंट को अगर आपका खरीदने का प्लान है तो इसे कोई 6 वेरिएंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें पर्ल इग्निस ब्लैक, रिबेल रेड मैटेलिक, geny gray metallic, Pearl Siren Bule, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सेस ग्रे मैटेलिक शामिल है।
Honda Shine 125 पावरफुल इंजन
होंडा शाइन 125 ड्रम वेरिएंट में 123.94 सीसी 4 स्ट्रोक SI एयर कूल्ड PGM-Fi इंजन दिया गया है। जो फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आता है और यह 7500 आरपीएम पर 10.74 ps की पावर और 6000 आरपीएम पर 11 न्यूटन मीटर का आउटपुट जनरेट करता है।
Honda Shine 125 माइलेज
इस मोटरसाइकिल के माइलेज को लेकर दवा है कि इस प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 55 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है और खास बात है कि इसमें 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया गया है जिस फूल करने के बाद लगभग 550 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की जा सकती है।
Honda Shine 125 ब्रेकिंग सिस्टम
वहीं इसमें लगे हुए ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो फ्रंट और पीछे के पहिए में 130 मिनी का ड्रम ब्रेक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें लगा हुआ टायर ट्यूबलेस टायर है जो पंचर होने के बाद भी चलाया जा सकता है।
Honda Shine 125 Price और EMI प्लान
होंडा शाइन 125 ड्रम वेरिएंट को अगर आप उत्तर प्रदेश में खरीदने हैं तो इसकी ऑन रोड प्राइस 92,500 से लेकर 95,500 रुपए तक है. ऐसे में अगर 10 हजार की डाउन पेमेंट करते हैं तो 9.7% ब्याज दर से बची हुई रकम यानी ₹82,500 पर 2 साल तक लोन करने के बाद 4,100 रुपए हर महीने किस्त जमा करना होगा।