Hyundai Aura Car’s Discount: अगर आप इस होली एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट ठीक नहीं है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा खास ऑफर लेकर आए हैं. जहां से आप हुंडई मोटर्स की अपनी कई कारों पर 30 हजार रुपए से अधिक की छूट ऑफर कर रही हैं. इस ऑफर में कंपनी कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे छूट शामिल की है और ये छूट सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर लाभ मिल रहा है तो आइए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.
Hyundai Aura Car’s Discount
पेट्रोल इंजन पर:- कंपनी अपनी पेट्रोल इंजन Hyundai Aura Car की खरीद पर 5,000 रुपये की कैश डिस्काउंट के साथ साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.
यह भी पढ़े | Mahindra Thar Earth Edition : लॉन्च हो गया महिंद्रा थार का नया अवतार, कीमत है इतनी
CNG वेरिएंट पर:- वहीं कंपनी अपनी CNG वेरिएंट Hyundai Aura को खरीदने वाले ग्राहकों को 20,000 रुपये की कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. इस तरह Hyundai Aura CNG की खरीद पर 33 हजार रुपए की छूट दे रही है. हालांकि, ये ऑफर 2023 और 2024 दोनों मॉडल की खरीद पर दिया जा रहा है.
Grand i10 Nios
इसके अलावा Grand i10 Nios 2024 मॉडल के मैनुअल और नॉन CNG वेरिएंट पर की खरीद पर ग्राहकों को 28,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं इसके ऑटोमेटिक मॉडल्स पर कंपनी 18,000 रुपये और CNG मॉडल्स पर 43,000 रुपये तक की छूट दे रही है. वहीं छूट के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी लीडरशिप पर जाकर संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़े | Mahindra Thar Earth Edition : लॉन्च हो गया महिंद्रा थार का नया अवतार, कीमत है इतनी