मात्र 499 रुपए में बुक करें ये Electric Scooter, फुल चार्ज पर 70 किलोमीटर चलेगी…

Bounce Infinity E1X E-Scooter Launched : देश भर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में इसी बीच बंगलुरू की इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बाउंस इंफिनिटी (Bounce Infinity) ने एक नया स्कूटर मार्केट में पेश कर दिया है. जिसकी कीमत भी 50 हजार रुपए एक्स-शोरूम है. तो आइए इस स्कूटर के बारे में और डिटेल से जानते हैं.

क्या है स्पीड

Bounce Infinity E1X E-Scooter को 2 वेरिएंट में पेश किया गया है. जिसमें इसके बेस वेरिएंट को 55 kmph और टॉप वेरिएंट को 65 kmph की रफ्तार से दौड़ा सकते है. हालांकि कंपनी द्वारा किए गए दावे के अनुसार 92 kmph की टॉप स्पीड है.

कितना है रेंज

वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में राइड करने पर रेंज 70km का माइलेज देती है. वहीं इसे तीन मोड्स में पेश किया है, जिसमें आपको इको, पावर और टर्बो जैसे मोड्स मिल जाता हैं. वहीं इसे बेहतर रेंज देने में लिए 1100 और 1500 वॉट की BLDC Hub Motor जोड़ी गई है.

499 रूपये में करें बुक

इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी जून 2024 से शुरू होने वाली है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर 499 रुपए खर्च कर बुक कर सकते हैं.