सिर्फ ₹1 में बुक करें Okaya Electric Scooter, हो जायेगी 30 हजार रुपये की बचत

Okaya Electric Scooter Offer : अगर हम आपसे कहें कि आपको 70/ 80 हजार रुपए नहीं बल्कि ₹1 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक करने का मौका मिला है तो आपके लिए कैसा रहेगा? बिल्कुल यह खास ऑफर ओकाया इलेक्ट्रिक की ओर से लाया गया है अभी के समय में ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर के बुकिंग ₹1 से हो रहे हैं और अगर आप अभी इसे खरीदते हैं तो आप इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से ₹30000 की बचत कर सकते हैं. आइए इस खास ऑफर फटाफट से देख लेते हैं…

दरअसल, अगर आप इस महीने एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है और आप मात्र 1 रुपए में ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं अभी के समय में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ₹30000 की डिस्काउंट भी मिल रहे हैं. जिसका लाभ आप केवल इसी महीने तक उठा सकते हैं.

इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा तगड़ा ऑफर

ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर से मार्केट अपनी कई मॉडल स्कूटर को पेश किया गया है, जिसमें सबसे सस्ता मॉडल फ्रीडम है और इसकी नई कीमत 74,899 रुपये एक्स है. इसके अलावा मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की नई कीमत 1.29 लाख रुपये तक हो गई है.

देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. फ्रीडम :- की नई कीमत 74,899 रुपए एक्स शोरूम है.

2. FAAST-F2F:- की नई कीमत 83,999 रुपए एक्स शोरूम है.

3. FAAST-F2B:- की कीमत 94,998 रुपए एक्स शोरूम है.

4. FAAST-F2T:- की कीमत 94,998 रुपए एक्स शोरूम है.

5. FAAST-F3:- की कीमत 108,998 रुपए एक्स शोरूम है.