BMW ने पेश किया 350cc वाला ये लग्जरी स्कूटर, जानें- फीचर्स और कीमत…

BMW C 400 GT : अगर आप एक Luxurious स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके काफी कम आने वाली है इस खबर में हम आपको BMW के इस नए स्कूटर की पूरी जानकारी देंगे। स्कूटर का इंजन काफी ज्यादा मजबूत है और इसके लुक्स भी काफी ज्यादा Stylish है अगर आप भी इसको खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो आईए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

BMW C 400 GT  के फीचर्स 

BMW C 400 GT में डिजिटल इंस्ट्रुंनेट कंसोल, नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, टीएफटी डिस्प्ले, डिजिटल स्पीडोमीटर व ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, क्लॉक, बीएमडब्ल्यू मोटोरेड एबीएस, डायनामिक ब्रेक लाइट, मल्टी कंट्रोलर, स्टेनलेस स्टील एग्ज़हॉस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक इम्मोबिलाइज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

BMW C 400 GT की पावर और माइलेज 

BMW C 400 GT के इंजन की पावर 34 PS है और यह 35 Nm  का टॉर्क जनरेट करती है और अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो इसका माइलेज 28.6 Km/Litre है। 

BMW C 400 GT की कीमत और इंजन

अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह Rs 11.25 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 350 CC है।