Bluarmor C50 : अगर आपके पास दो पहिया वाहन है और आप उस सफर करते हैं या फिर आप एक राइडर है तो आपके लिए यह खबर बेहद कम की होने वाली है, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिससे आपको काफी मदद मिलने वाली है.
ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लूआर्मर (Bluarmor) की ओर से मार्केट में एक बेहतर और बेहद एडवांस हेलमेट फीचर लॉन्च किया है. ऐसे में अगर आपकी हेलमेट ये फीचर लगा हुआ है और कहीं पर भी आपका एक्सीडेंट हो जाता है तो इसकी जानकारी आपके परिवार को तुरंत मिल जायेगी. आइए इस एडवांस फीचर और इसकी कीमत के बारे में और डिटेल से समझते हैं…
इनोवेटिव प्रोडक्ट बनाती है ब्लूआर्मर
दरअसल, एक तरफ ऑटो सेक्टर में अलग अलग कंपनियों की बाइक्स और स्कूटर लॉन्च होते रहते हैं तो दूसरी तरफ बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी ब्लूआर्मर लोगों के लिए उनकी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए नए नए इनोवेटिव प्रोडक्ट मार्केट में पेश करती रहती है, जैसे की कुछ समय पहले ही कंपनी ने ब्लूस्नैप हेलमेट कुलर और Bluarmor सी30 इंटरकॉम को लॉन्च किया था और अब इस फीचर को लॉन्च किया है..
कैसे काम करता है ये डिवाइस?
Bluarmor सी50 इंटरकॉम को फुल चार्ज में 16 घंटे तक चला सकते हैं और इसमें एक्शन कैमरा, पोर्टवेव टेक्नोलॉजी वाली फोन, GPS के साथ दूसरे इंटरकॉम डिवाइस के कनेक्शन करने की फीचर्स दी गई है. इसके अलावा इस डिवाइस में 3 बटन मॉड्यूलर इंटरफ़ेस के साथ वायरलेस टी स्टिक जैसी सिस्टम मिलती है जिसकी मदद से इसे कंट्रोल किया जाता सकता है.
इतनी है इस डिवाइस की कीमत
वहीं अगर इस सेफ्टी फीचर की कीमत के बारे में बात करें तो इसके लिए आपको केवल 24,999 रुपए तक खर्च करना होगा और इसे आप ऑनलाइन भी ऑर्डर कर खरीद सकते हैं.