Bike Mileage Tips : इन तरीकों से बढ़ाएं बाइक की माइलेज, हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

Bike Mileage Tips : देश में आजकल पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है जिससे आम आदमी काफी परेशान है। इसके अलावा गलत तरीके से बाइक चलाने के कारण भी गाड़ी का माइलेज कम हो जाता है। इसलिए पेट्रोल की अधिक खपत होती है और व्यक्ति को बार-बार पेट्रोल डलवाना पड़ता है। कई सारे लोग हैं जिन्हें अच्छी तरह से बाइक चलाना नहीं आता है और उन्हें गियर शिफ्टिंग और ब्रेक लगाने के समय का पता ही नहीं है। आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे है।

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

  • बार-बार बिना बात के ब्रेक लगाना गाड़ी के माइलेज को कम कर सकता है और ब्रेक पैड्स भी जल्दी खराब होते है।
  • सही गियर में चलाने पर बाइक के इंजन पर कम बोझ पड़ता है और माइलेज बढ़ाता है।
  • इसके अलावा अचानक से बाइक को ब्रेक लगाना और बाइक को अचानक तेज स्पीड में भगाना भी इसके माइलेज को कम करता है।

ब्रेक और गियर बढ़ाएंगे माइलेज

ब्रेक और गियर का सही इस्तेमाल करने से बाइक का माइलेज बढ़ता है। कभी भी ब्रेक पैड्स पर पैर रखकर बाइक नहीं चलानी चाहिए। इससे इंजन पर दबाव पड़ेगा और माइलेज में कमी आएगी।

गियर को भी बाइक की आवाज़ और सही स्थिति के हिसाब से बदलें। जब बाइक धीरे चल रही है तो निचले गियर में इसे चलाएं और जब बाइक स्पीड में है तो इसे टॉप गियर में चलाएं। कम स्पीड में टॉप गियर या ज्यादा स्पीड में निचले गियर पर बाइक चलाने से आपको नुकसान उठाना पड़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बाइक का माइलेज बढ़ाने के टिप्स

  • इंजन की आवाज और स्पीड के अनुसार बाइक को निचले या टॉप गियर में चलाएं।
  • जल्दबाजी में कभी भी बाइक ना चलाएं। ऐसे में बार-बार ब्रेक और गियर बदलने की जरूरत पड़ती है और इससे इंजन पर दबाव पड़ता है और माइलेज भी कम होता है।
  • बिना किसी बात के ही बाइक का एक्सीलरेटर दबाने से पेट्रोल की खपत ज्यादा होती है और माइलेज भी कम हो जाता है।
  • बाइक का नियमित रखरखाव जैसे कि एयर फिल्टर, ऑयल और स्पार्क प्लग बदलना माइलेज बढ़ाने में मदद करता है।
  • बाइक पर अनचाहा सामान लेकर ना जाये। बाइक की क्षमता से ज्यादा वजन इस पर डालेंगे तो माइलेज कम होगा और इंजन पर दबाव पड़ेगा।