OLA को टक्कर देने आ रहा ये नया Electric Scooter, जानिए- कीमत और फीचर्स…

BGauss RUV350 Electric Scooter: भारत में अब हर रोज नए इलेक्ट्रिक स्कूटर आ रहे हैं और इससे बाजार में तगड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। सभी ब्रांड्स अब यूटिलिटी पर फोकस करने के साथ ही किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर रहे हैं।

इसी लिस्ट में अब 25 जून को भारतीय कंपनी बाउगैस (BGauss) अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के दावे के अनुसार ये अपने सेगमेंट का सबसे आरामदायक और किफायती स्कूटर होने वाला है जिसमें बढ़िया स्पेस भी मिलेगा।

मिलेंगे बड़े वहील्स

BGauss ने अपने नए RUV350 ईवी स्कूटर में बड़े वहील्स के साथ रेडियल टायर्स भी दिए है जो ज्यादा आराम देंगे। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और आसान चार्जिंग सुविधा मिलेगी। लेकिन अब तक इसकी मोटर और बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

BGauss अपने हर नए स्कूटर पर पहले काफी रिसर्च और डेवलपमेंट करता है। इस नए स्कूटर का मुकाबला भारतीय इलेक्ट्रिक बाजार में Ather, Ola electric, TVS, bajaj और hero जैसे ब्रांड्स से होगा। कंपनी का दावा है कि इसे हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BGauss के टॉप फीचर्स

BGauss RUV350 में आपको लंबी सीट, बड़े वहील्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, लंबी रेंज बैटरी, एडवांस सेफ्टी फीचर्स, लेटेस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी जैसे टॉप फीचर्स दिए गए है।

डिज़ाइन और कीमत

देखी गई तस्वीरों के अनुसार BGauss RUV350 का डिज़ाइन ज्यादा खास नहीं है। जबकि कुछ दिनों में इसके सभी फीचर्स की जानकारी मिल जाएगी। इसकी कीमत 1.30 लाख रुपये के करीब हो सकती है।