पेट्रोल स्कूटर छोड़िए..ये E-Scooter खरीदिए, एक बार चार्ज करने पर 115Km चलाइए…

BGAUSS D15 Scooter : पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण कई लोगों ने स्कूटर चलाना ही कम कर दिया है उन्हीं लोगों के लिए आई है यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर जो सिर्फ काम समय में ज्यादा से ज्यादा रेंज कवर कर सकती है ताकि स्कूटर को बार-बार चार्ज न करना पड़े और कीमत भी ज्यादा नहीं है। आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से BGAUSS D15 के बारे में बताएंगे। जो एडवांस्ड फीचर के साथ मार्केट में ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।

BGAUSS D15 स्कूटर के फीचर्स 

BGAUSS D15 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें शामिल है ब्रेकिंग प्रकार कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट हां,डीआरएल्स , फास्ट चार्जिंग, मोबाइल कनेक्टिविटी ब्लूटूथ, रफ़्तार मीटर डिजिटल, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र आदि।

BGAUSS D15 स्कूटर का Charging Time और रेंज 

BGAUSS D15 का चार्जिंग टाइम 4 Hours है और एक बार चार्ज होने पर यह 115 Km दौड़ती है। इसका मतलब यह है कि इसकी रेंज काफी ज्यादा अच्छी है।

BGAUSS D15 स्कूटर की कीमत और मोटर पावर 

इस शानदार स्कूटर घर लाने पर आपको Rs 1.46 – 1.59 Lakh (Ex-Showroom) तक का पड़ेगा और इसके मोटर की पावर 3.1 kW है।