Bgauss d E-Scooter : भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है. क्योंकि आप लोग अपने लिए एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की तलाश में लगे हैं जो कम से कम खर्चे में बेहतर माइलेज ऑफर कर रही हो. तो अगर आप भी अपने लिए के बेहतर माइलेज और कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो बीगॉस डी15 को देख सकते हैं.
वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू होकर 1.36 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और इसे आप दो वेरिएंट आई और प्रो के साथ सिर्फ ₹4,404 की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. ये खास ऑफर आपको बाइक देखो की वेबसाइट पर मिल जायेगा।
बैटरी व मोटर देखें
बीगॉस डी15 स्कूटी में 3.1 किलोवाट मोटर के साथ 3.2kwh लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. इस स्कूटर में लगी मोटर 1.5 किलोवाट (2.01 पीएस) की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. स्टैंडर्ड चार्जर के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8 घंटों में फुल चार्ज किया जा सकता है, इसकी टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसे सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
सस्पेंशन व ब्रेक्स तगड़े
इस स्कूटर में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ ड्यूल शॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें आगे और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
फीचर भी खास
बीगॉस डी15 में तीन राइडिंग मोड (ईको, स्पोर्ट और रिवर्स), डिस्टेंस टू एप्टी, लिंप होम मोड, और एंटी थेफ़्ट अलार्म, जियो फेंसिंग कनेक्टिविटी, फाइंड माय व्हीकल, रिमोट इमोबिलाइज़ेशन जैसे कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट और नेविगेशन फीचर नहीं दिया गया है.