Best Mileage Scooters : डेली ट्रेवल के लिए बेस्ट हैं ये स्कूटर- कीमत है गरीबों के बजट में…

Best Mileage Scooters under 1 Lakh : आजकल हर किसी के पास स्कूटर या बाइक होती है। दरअसल, आज के समय में एक टू व्हीलर की जरूरत हर किसी को होती है। इसलिए आज हम आपको 1 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाले और शानदार माइलेज देने वाले स्कूटर्स की लिस्ट बताने जा रहे है। आइये जानते है इनकी कीमत और माइलेज…..

Yamaha Fascino 125

Yamaha का Fascino 125 की कीमत 79,900 रुपये (ड्रम वेरिएंट,एक्स-शोरूम) और 91,430 रुपये (डिस्क वेरिएंट, एक्स-शोरूम) है। ये स्कूटर आपको एक लीटर में 68 किलोमीटर की रेंज देगा।

TVS Jupiter 125

TVS Jupiter की एक्स शोरूम प्राइस 86,405 रुपये से 96,855 रुपये है। TVS Jupiter 125 स्कूटर आपको एक लीटर में 60 किलोमीटर का माइलेज देता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street 125 आपको 50 kmpl का माइलेज देता है। इस स्कूटर की कीमत 94,301 रुपये (स्टैंडर्ड वेरिएंट, एक्स-शोरूम) और 98 301 रुपये (राइड कनेक्ट वेरिएंट, एक्स-शोरूम) है।

Honda Activa 125

Honda Activa 125 सबसे लोकप्रिय स्कूटर है जिसकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है। ये आपको एक लीटर में 60 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 80,256 रुपये (एक्स-शोरूम) से 89,429 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

TVS Ntorq 125

माइलेज के मामले में TVS का Ntorq 125 भी काफी सही स्कूटर है। ये आपको एक लीटर में 50 किलोमीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 84 636 रुपये से 1,04,641 रुपये तक है।