Electric Cycle Under 10k : इस समय लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमतों के कारण अब इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की तरफ आगे बढ़ रहे है। इसके साथ ही अब कई सारे लोग अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल भी खरीद रहे है। ये ऑन रोड़ और ऑफ़ रोड़ दोनों में ही अच्छे से चलती है। आइये जानते है ऐसी 3 इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जो 10,000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रही है।
Avon E-Cycle Ride
इस इलेक्ट्रिक साइकिल में आपको 36V, 7.5 AH की बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में आपको 25 किलोमीटर की रेंज देती है। इसमें आपको गियर के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक दिए गए है और साथ में तीन राइडिंग मोड़ भी मिलते है। इसके अलावा इसमें फ्रंट सस्पेंशन फोर्क, क्विक रिलीज़ सीट पोस्ट, स्टील फ्रेम और ई-बाइक के साथ ही निःशुल्क इसके एक्सेसरीज मिलता है। इसकी कीमत ₹9,999 रुपया है।
Stryder 26 Street Fire
Stryder कंपनी की ये साइकिल पूरी तरह इलेक्ट्रिक नहीं है बल्कि इसे इलेक्ट्रिक साइकिल में बदला जा सकता है। इसमें हल्का फ्रेम, स्मूथ फ्रंट सस्पेंशन, बैक कैरिज फिट, जंग-मुक्त डबल वॉल अलॉय, रिम 26 x 2.35 हाई ग्रिप टायर दिए गए है। इसके अलावा इस साइकिल में आपको वोल्टेबिक मैक्स 26T MTB बाइक एडिशन डबल वाल्व अलॉय रिम्स, डुअल V ब्रेक दिए गए है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।
20T Magnet
इस साइकिल को मुख्य रूप से युवाओं को ध्यान में रखकर वाइट और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसमें आपको दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, मजबूत स्टील फ्रेम, जो किसी भी स्थिति और विभिन्न इलाकों के हिसाब से सवारी के लिए बनाया गया है।
इसमें 36V, 7.5 AH की बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में 35 किमी की रेंज देती है। इसमें 250W BLDC हब मोटर लगा है। इसमें आपको पैडल असिस्टेंट, पैडल मोड़ और थ्रोटल मोड़ दिए गए है। इसे आप नॉर्मल और बैटरी दोनों मोड़ पर चला सकते है। इसकी कीमत 9,720 रुपये है।