जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये 7-सीटर कारें, कीमत है आम आदमी के बजट में…

Best 7-Seater Mileage Cars : भारतीय बाजार में बड़ी कारों की डिमांड काफी ज्यादा होती है और यह फैमिली कारें होती है। फैमिली कारों में अक्सर लोग अच्छा माइलेज भी चाहते है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले है ऐसी 5 से ज्यादा 7 सीटर SUV के बारे में जो जल्द लॉन्च होने वाली है। इनका माइलेज भी बहुत अच्छा है।

Renault Triber

Renault Triber 7 सीटर MPV है जिसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 71 bhp और 96 Nm आउटपुट जेनरेट करता है। इसके साथ 5 स्पीड MT और AMT का विकल्प दिया गया है। इसके MT और AMT वेरिएन्ट क्रमशः 18.3 kmpl और 20 kmpl का माइलेज देते है। मुंबई में इसकी ऑन रोड़ प्राइस 7.04 लाख से 10.47 लाख रुपये है।

Maruti Ertiga

Maruti की 7 सीटर Ertiga में आपको 1.5-लीटर K-सीरीज़ पेट्रोल इंजन 102 bhp पॉवर और 137 Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड AMT के साथ आता है, जो क्रमशः 20.51 kmpl और 20.30 kmpl का माइलेज देते है। जबकि इसका CNG वेरिएन्ट आपको 20.11 km/kg का माइलेज देता है। इसकी ऑन रोड़ प्राइस 10.12 लाख से लेकर 15.34 लाख रुपये तक है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Kia Carens

किआ की कैरेंस MPV में आपको तीन इंजन और चार गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर T-GDi टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल हैं, जो 6-स्पीड मैनुअल, iMT, AT या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स से जुड़े है। ये अपने वेरिएन्ट के हिसाब से 15.7 से 21.3 kmpl का माइलेज देते है। इसकी ऑन रोड़ प्राइस 15.31 लाख से 23.68 लाख रुपये तक है।

Toyota Innova Hycross

Toyota की पॉपुलर Innova Hycross में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 172 bhp और 209 Nm आउटपुट जेनरेट करता है। यह CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। जबकि इसका हाइब्रिड 2.0 लीटर TNGA इंजन 184 bhp की पावर और 188 Nm टॉर्क जनरेट करता है। ये e-CVT गियरबॉक्स से जुड़ी है। इसका पेट्रोल इंजन 16.13 kmpl तो हाइब्रिड इंजन 23.24 kmpl का माइलेज देता है। इसकी ऑन रोड़ कीमत 23.61 लाख से 37.18 लाख रुपये तक है।

Citroen C3 Aircross

Citroen C3 Aircross आपको 5+2 कॉन्फिगरेशन में मिलती है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 109 bhp और 190 Nm आउटपुट जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड AT के साथ आता है। ये आपको 17.6 kmpl से 18.5 kmpl का माइलेज देती है। इसकी ऑन रोड़ प्राइस 11.65 लाख से 16.93 लाख रुपये तक है।