जेब में है केवल ₹41,000 तो शो-रूम से उठा लीजिए ये धांसू बाइक, देखें- फीचर्स और माइलेज

Benelli Leoncino 500 Bike : भारतीय बाइक बाजार में एक तरह युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को पसंद किया जाता है तो अब बेनेल्ली की भी बाइक्स को पसंद किया जा रहा है. ऐसे में इसी बीच कंपनी ने भारत में सबसे अफोर्डेबल स्क्रैंबलर बाइक बेनेल्ली लिओनसिनो 500 (Benelli Leoncino 500) को पेश किया है, जो एक वेरिएंट स्टैंडर्ड बीएस6 के साथ दो कलर ऑप्शन रेड और सिल्वर में उपलब्ध है. हालंकि, इस बाइक कीमत 4.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है, लेकिन आप चाहें तो इसे 41,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर भी खरीद सकते हैं..

Benelli Leoncino 500 बाइक के इंजन एवं परफॉर्मेंस

बेनेल्ली लिओनसिनो 500 (Benelli Leoncino 500) बाइक में 500 सीसी की पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 47.5 पीएस की पावर और 46 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. वहीं परफॉर्मेंस (माइलेज) की बात करें तो इस बाइक प्रति लीटर पेट्रोल में 23 किलोमीटर तक चला सकेंगे.

Benelli Leoncino 500 बाइक के सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

बेनेल्ली लिओनसिनो 500 बाइक फ्रंट में 50 एमएम के इंवर्टेड फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है, वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के लिहाज से इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर पर एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक लैस किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Benelli Leoncino 500 बाइक के खास फीचर्स

बेनेल्ली की इस स्क्रैंबलर बाइक में एलईडी डीआरएल से लैस राउंड हेडलैंप और राउंड शेप का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी हेडलाइट, एडजस्टेबल विंडशील्ड, ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिया गया है.

क्या है डाउन पेमेंट ऑफर?

वहीं अगर बेनेल्ली लिओनसिनो 500 (Benelli Leoncino 500) बाइक को आप डाउन पेमेंट पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 41,000 रुपए तक खर्च करना होगा और आप अपने बजट अनुसार ईएमआई प्लान चुन सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यहां देखें..