Benefits Of ISOFIX Child Seat : आजकल कारों में कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी जरूरी है। इन सेफ्टी फीचर्स में आइसोफिक्स चाइल्ड सीट भी शामिल है जो बेहद काम की होती है। यह पारंपरिक चाइल्ड सीट की तुलना में ये ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक होती है। आइये आपको बताते हैं कि इस आइसोफिक्स चाइल्ड सीट क्या है और ये बच्चों के लिए क्यों जरूरी है?
ISOFIX क्या है?
आइसोफिक्स (ISOFIX) का मतलब ‘इंटरनैशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन फिक्स’ है। यह एक इंटरनैशनल स्टैंडर्ड है, जो कारों में चाइल्ड सीट लगाने के लिए एक सुरक्षित और आसान तरीका प्रदान करता है। इसमें कार के चेसिस से दो एंकर पॉइंट जुड़े होते है जिनसे चाइल्ड सीट को मजबूती मिलती है। आजकल भारत में बिकने वाली कारों में तेजी से लोकप्रिय हो रही आइसोफिक्स चाइल्ड सीट दी जा रही है।
क्या है इसके फायदे
किसी एक्सीडेंट की स्थिति में ये बच्चों को ज्यादा सुरक्षा देती है। इसे लगाना और निकालना आसान होता है। बस आपको एंकर पॉइंट्स में क्लिक करना है और पैर को एडजस्ट करना होता है। ये ज्यादा आरामदायक होती है और बच्चों को अधिक सुरक्षा प्रदान करती है।
आइसोफिक्स खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
आइसोफिक्स चाइल्ड सीट खरीदते समय आपको अपने बच्चों के साइज और वजन के हिसाब से इसका चुनाव करना चाहिए। चाइल्ड सीट को कार मैन्युफैक्चरर्स की गाइडलाइंस के अनुसार लगाएं। बड़े लोगों की तरह ही कार में बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए और इसके लिए आइसोफिक्स चाइल्ड सीट का इस्तेमाल करना चाहिए।