Driving Tips : हमारे देश में लगातार कारों की डिमांड बढ़ती जा रही है और लोग इन्हें जमकर खरीद रहे हैं। इसी के साथ देश में एक्सप्रेसवे और हाईवे का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। लेकिन साथ में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
ऐसे में यह सवाल तो जरूर खड़ा होता है कि सड़क पर गाड़ी चलाते समय हमसे कहीं ना कहीं कोई गलती होती है। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जो आपको गाड़ी चलाते समय ध्यान में रखने चाहिए और ये एक्सीडेंट रोकने में भी मदद करेंगे।
लेन चेंजिंग का ध्यान
अक्सर हमें देखने को मिलता है कि हमारे आगे वाली कार धीरे चल रही है तो हम अपनी कार को धीरे करने की बजाय दाएं या बाई साइड से उससे आगे निकलने में रहते है। आपको ऐसा करने से कोई नहीं रोकता लेकिन लेन एडिकेट का नियम है कि लेन बदलने से पहले आपको देख लेना चाहिए कि पीछे दायी या बायीं ओर से आने वाले कोई भी वाहन आपसे 25 मीटर की दूरी पर हो। इसके बाद इंडिकेटर देकर आप आराम से दूसरी लेन में जा सकते है।
पार्किंग का ध्यान
इसके अलावा हम पार्किंग एडिकेट का भी ध्यान नहीं देते और हमें जहां जगह मिलती है, वहीं अपनी गाड़ी पार्क कर देते है। लेकिन जहां पर तीन या चार कार पार्क हो सकती है, हम वहां अपनी कार इस तरह पार्क करते हैं कि दूसरी कार को जगह ही नहीं मिलती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि गलत पार्किंग या आड़ी-तिरछी पार्किंग भी कई बार हादसों की वजह बन जाती है।
लाइट्स का सेंस
इसके साथ ही वाहन चलाते समय लाइट एडिकेट का भी ध्यान रखना जरूरी है। हर तरह के व्हीकल में अपर और डीपर दो तरह की लाइट होती है। शहरों में आपको डीपर लाइट (लो बीम) पर गाड़ी चलानी चाहिए, क्योंकि हाई बीम (अपर लाइट) से सामने वाले की आंखों में रोशनी जाती है और वह अपनी कार पर कंट्रोल हो सकता है जिससे कोई दुर्घटना हो सकती है। इसी तरह अगर आप हाई बीम में कार चला रहे हैं तो आपके आगे वाली कार के मिरर पर भी उसका रिफ्लेक्शन पड़ने से उसे दिक्कत हो सकती है।