लोगों को लुभा रही Bajaj Qute छोटू कार, फटाफट देखें कीमत और खासियत

Bajaj Qute Car: अगर आप शहर में रहते हैं और अपने लिए एक मोटरसाइकिल की कीमत में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बजाज क्यूट (Bajaj Qute) कार को देख सकते है जो कम मेंटेनेंस और 200 लीटर बूट स्पेस के साथ मार्केट में मौजूद है। ऐसे आज हम इस छोटू कार के बारे में जानते और देखते हैं इसकी कीमत, फीचर्स और क्या खासियत है।

Bajaj Qute पावरफुल इंजन और माइलेज

Bajaj Qute छोटू कार में 216.6cc लिक्विड कूल्ड DTS-i इंजन जोड़ा है जो 10.83bhp और 16.1nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है जो CNG वेरिएंट का है। वहीं इसका पेट्रोल वेरिएंट 13.1ps की पावर और 18.9nm का आउटपुट जनरेट करता हैं। जबकि माइलेज के मामले में इसे प्रति लीटर पेट्रोल में 35km और प्रति किलो सीएनजी में 45km तक चला सकते हैं।

मिलते हैं खास फीचर्स

वहीं बजाज क्यूट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया गया है जिसकी मदद से आप गाड़ी को चलाते समय भी अपने फोन से कनेक्ट करके कॉल या गाना सुन सकते हैं, फोन को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, 12v एक्सेसरी सॉकेट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इसे सुरक्षा के लिए हाथ से ग्लोबल एनसीएपी में 1 स्टार रेटिंग भी दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bajaj Qute Price

बजाज क्यूट की कीमत की बात करें तो इसे मार्केट में एक मोटरसाइकिल की कीमत में लॉन्च किया गया है अगर आप आएगी कीमत में कार खरीदने का प्लान बना रहे तो जाकर आपके लिए बेस्ट है क्योंकि इसे 2.40 लाख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।