Bajaj ने हाल ही में अपनी नई Car पेश की है जिसकी कीमत काफी कम है जो आम आदमी के बजट में भी है। अगर आपकी फैमिली काफी छोटी है और आप एक नई खुद की Car लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है।
यह Car काफी कम दामों में आपके लिए काफी किफायती साबित होगी क्योंकि इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं। अगर आप यह Car खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं तो लिए मिलकर जानते हैं इस छोटी सी Car के बारे में।
Bajaj Qute RE60 के फीचर्स
Bajaj Qute को आरई60 के नाम से भी जाना जाता है। यह ऑटो रिक्शा का 4 Wheeler वर्जन है। इस में Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यह कर काफी कम दाम में अच्छे फीचर्स Provide करती है।
Bajaj Qute RE60 की पावर और माइलेज
Bajaj Qute RE60 कार के इंजन की पावर 10.83 बीएचपी है और यह 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है और इसकी टॉप स्पीड 70 Km/hr है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी Km/Litre और CNG मोड में 45 Km/Litre का माइलेज देगी।
Bajaj Qute RE60 की कीमत और इंजन
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 3.61 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है और इसके इंजन की पावर की बात की जाए तो वह 216 CC है।