Bajaj Pulsar P-150 Bike : बजाज ऑटो की बाइक मार्केट में अपने मजबूत इंजन और शानदार माइलेज के लिए पसंद की जाते हैं. जिनमें बजाज पल्सर मॉडल लोगों के बीच काफी लोकप्रिय भी है. ऐसे में अगर आप बजाज पल्सर की बजाज पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P-150) मॉडल बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके बेहद कम की होने वाली है, क्योंकि अभी के समय में इस बाइक की खरीद पर लाइक देखो की वेबसाइट के अनुसार चल रहे ऑफर में 4,137 की मासिक किस्त में खरीदने का मौका मिल रहा हैं. ऑफर के लिए यहां क्लिक करें…
Bajaj Pulsar P-150 प्राइस
बजाज पल्सर पी150 (Bajaj Pulsar P-150) की कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होकर 1.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है. जिसे आप दो वेरिएंट सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क में खरीद सकते हैं.
इंजन और माइलेज
बजाज पल्सर पी150 मोटरसाइकिल में 149.68 सीसी इंजन दिया गया है जो 14.5 पीएस की पावर और 13.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड कॉन्स्टेंट मैश गियरबॉक्स दिया गया है. वहीं माइलेज की बात करें तो इसे प्रति लीटर पेट्रोल में लगभग 45Km तक चला सकेंगे.
देखें मजबूत सस्पेंशन व ब्रेक्स
इस स्पोर्ट्स बाइक में फ्रंट पर 31 मिलीमीटर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें मोनोशॉक स्पेंशन जोड़ा गया है. जबकि ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसमें वेरिएंट अनुसार फ्रंट पर 260 मिलीमीटर के डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स लगाया गया है.
फीचर्स भी हैं जबरदस्त
वहीं इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें सेमी-डिजिटल क्लस्टर, स्प्लिट सीट, गियर पोज़िशन इंडिकेटर, क्लिप-ऑन हैंडल बार, क्लॉक, डिस्टेंस टू एम्प्टी इंडिकेटर, सिंगल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड), ट्यूबलैस टायर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.