अपडेटेड मॉडल के साथ लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N160, कीमत सिर्फ इतनी है…

Bajaj Pulsar N160 : भारतीय टू व्हीलर निर्माता कंपनी Bajaj ऑटो ने अब अपनी सबसे लोकप्रिय Pulsar लाइन अप का लेटेस्ट मॉडल N160 USD fork वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने Pulsar 125, Pulsar 150 और Pulsar 220F को भी ब्लूटूथ-कम्पेटिबल एलसीडी डैश और नए कलर्स के साथ अपडेट किया है। इस दमदार बाइक की कीमत करीब 1.40 लाख रुपये तक है।

आपको बता दें कि Pulsar N160 में USD फोर्क के अलावा अन्य कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें आपको 164cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8,750rpm पर 16hp और 6,750rpm पर 14.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

अब Pulsar N250 की तरह Pulsar N160 में भी रोड़, रेन और ऑफ़ रोड़ जैसे 3 ABS मोड़ दिए गए है। यह सिस्टम केवल ABS के इंटरवीन को बदलता है और आप ऑफ-रोड मोड में भी सिस्टम को पूरी तरह से बंद नहीं कर सकते है। इसमें आपको रेड, ब्लू, ब्लैक और वाइट चार कलर ऑप्शन मिलते है। 1.39 लाख रुपये में, USD फोर्क वाला यह वेरिएंट स्टैंडर्ड वेरिएंट से 6,000 रुपए महंगा है।

इस नए वेरिएंट के साथ, बजाज ने Pulsar 125, 150 और 220F को एक डिजिटल डिस्प्ले (जो अब लगभग हर पल्सर पर है), एक यूएसबी चार्जर और तीन नए कलर्स दिए हैं।