Bajaj Pulsar 150: बजाज ऑटो की नई बाइक 47.5kmpl के साथ मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस बाइक की कीमत भी लोगों के बजट को ध्यान में रखते हुए क्लासिक लुक और बेहतर पिकअप के साथ पेश किया गया है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए बेस्ट है क्योंकि अभी इसे आप 3,454 रुपए की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ऑफर?
Bajaj Pulsar 150 Engine
बजाज पल्सर 150 मोटरसाइकिल में 149.5, 4-Stroke, 2-Valve, Twin स्पार्क BSVI Compliant DTS-i FI इंजन दिया गया है जो 14ps की पावर और 13nm का पावर जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉस के साथ वेट मल्टीकल्च जोड़ा गया है।
Bajaj Pulsar 150 Mileage
वहीं माइलेज की बात करें तो ये बाइक ARAI द्वारा प्रमाणित रेंज 47.5kmpl है और ये बाइक 15 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आता है जो 3.2l पर रिजर्व हो जाता है।
Bajaj Pulsar 150 फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें इंजन किक स्विच, रियल टाइम माइलेज, बाइक लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम, शिफ्ट लाइट, गियर इंडिकेटर, कॉल एसएमएस अलर्ट, आरामदायक सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, डिजिटल ओडोमीटर, वायरलेस चार्जर जैसे खास फीचर्स है।
Bajaj Pulsar 150 कीमत और EMI
दरअसल, ये बाइक 3 वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन में मौजूद है जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपए एक्स शोरूम से लेकर 1.15 लाख रुपए एक्स शोरूम तक है। अगर आप इसके Single Disc UG को 20 हजार रुपए की डाउनपेमेंट के साथ लेते हैं तो आपको 9.7% ब्याज दर से 1,7,524 रुपए का लोन लेने पर 3 साल के लिए 16,820 रुपए का इंट्रेस्ट होने पर टोटल 1,24,344 रुपए आपको हर महीने 3,454 रुपए किस्त जमा करना होगा।