युवाओं को खूब पसंद आ रही Bajaj की ये Sports Bike, जानें- कीमत और पावर…

Bajaj Dominar 400 Bike : भारतीय बाइक बाजार में अलग-अलग कंपनियों की बाइक्स को उनकी बेहतर माइलेज और कीमत को लेकर पसंद किया जाता है. ऐसे में आप भी अपने लिए एक आकर्षक लुक बेहतर माइलेज और शानदार फीचर वाली बाइक की तलाश में है तो Bajaj Auto की बजाज डोमिनार 400 को देख सकते हैं. इसकी कीमत 2.30 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है और इसे आप चाहें तो 8,095 रुपए हर महीने की खर्च पर भी खरीद सकते हैं. इसके बारे में और डिटेल आगे पढ़ें..

इंजन व ट्रांसमिशन देखें

इस स्पोर्ट्स नेकेड बाइक में 373.3 cc सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 40 पीएस की पावर और 35 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया हुआ है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर की है, वहीं माइलेज के मामले में इसे आप एक लीटर पेट्रोल में आसानी से 28km तक दौड़ा सकते हैं.

सस्पेंशन व ब्रेक्स भी हैं जबरदस्त

वहीं बजाज की इस बाइक में फ्रंट पर 43mm के ओपन कार्ट्रिज इन्वर्टेड फोर्क सस्पेंशन और रियर साइड पर इसमें प्रीलोड एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड मोनोशॉक सस्पेंशन जोड़ा गया है. जबकि ब्रेकिंग के लिए इसमें ड्यूल चैनल एबीएस (स्टैंडर्ड) और रेडियल ब्रेक कैलिपर्स के साथ फ्रंट पर डिस्क ब्रेक्स और रियर साइड पर सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ मोटर ब्रेक्स का यूज किया गया है.

फीचर्स भी हैं तगड़े

रही बात फीचर्स की तो बजाज डोमिनार 400 मोटरसाइकिल में एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर व टैकोमीटर, एलईडी हेडलाइट व टेललाइट, स्प्लिट सीट, पास स्विच, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, पिलियन बैकरेस्ट, स्मोक्ड वाइज़र, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, इंजन बैश प्लेट, नेविगेशन माउंट भी मिलते हैं.

इन बाइको से हैं मुकाबला

बजाज डोमिनार 400 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मिटिओर 350, Honda CB 350 RS, सुजुकी जिक्सर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन, KTM 250 Duke से देखा जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now