CNG Bike : देश की पहली सीएनजी बाइक कितना देगी रेंज, टंकी में कितना आएगा गैस, जानें- सबकुछ

First CNG Bike : देशभर में पिछले कुछ दिनों से सीएनजी मोटरसाइकिल (CNG Bike) की लॉन्चिंग डेट को लेकर लोगों के बीच असमंजस बना हुआ था. लेकिन, जैसे ही कंपनी की ओर से इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी गई तो लोगों में इस मोटरसाइकिल के आने का इंतजार किया जा रहा है. दरअसल बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अपनी पहली सीएनजी बाइक को देश की पहली सीएनजी बाइक के रूप में पेश करने जा रही है और इसे जून 2024 तक मार्केट में लॉन्च भी कर देगी.

इसकी टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है और इसके डिजाइन के अलावा इसकी फीचर्स की भी कुछ जानकारी लोगों के हाथ लगी है. लेकिन अभी तक कंपनी ने इसे पूरी तरीके से रिवील नहीं किया है तो अगर आप इस सीएनजी बाइक को लेकर सोच रहे हैं कि, यह 1 किलो सीएनजी में कितने का माइलेज देगी और इसमें कितने किलो गैस भराने की कैपेसिटी होगी? तो आइए आज इन्हीं सब सवालों का जवाब जानते हैं.

जानें कहां जुड़ा होगा सीएनजी टैंक ?

सबसे पहले इस मोटरसाइकिल में लगने वाले सीएनजी सिलेंडर के बारे में जाने कि इस कंपनी कहां जोड़ने वाली है, तो फिलहाल इस बारे में कंपनी ने अभी तक कुछ जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन इसके टेस्टिंग के दौरान सामने आए तस्वीर में पता चल रहा है कि इस सीट के नीचे फिट किया जाएगा, ताकि कम जगह में अधिक से अधिक क्षमता वाला टैंक लगाया जा सके और लोगों को भी किसी तरह की कोई समस्या ना हो, लेकिन अभी तक इसकी कैपेसिटी को लेकर कोई जानकारी हाथ नहीं लगी है.

जताया जा रहा उम्मीद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अपकमिंग सीएनजी बाइक को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे 110 सीसी इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है और इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स भी मिलेगा, इसके अलावा इसमें लगने वाले सिलेंडर की कैपेसिटी 5 किलो से लेकर 10 किलो होने वाली है और इसे 1 किलो सीएनजी में आसानी से 60 से 70 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. इसके साथ-साथ सीएनजी बाइक की कीमत को लेकर भी कुछ जानकारी हाथ नहीं लगी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे ₹80,000 एक्स शोरूम की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च करने वाली है.